भोपाल को छह विशेष ट्रेन special trains मिलीं
भोपाल। कोरोना महामारी Corona epidemic के चलते ट्रेन बंद कर दी गई थी। कई सालों बाद पटरियों पर ट्रेने चलना बंद हुई थी। लेकिन अब ट्रेनों Trains की रफ्तार एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि राजधानी भोपाल Bhopal के यात्रियों को 12 सितंबर से 6 और विशेष ट्रेन Special Train की सुविधा मिल जाएगी। इन 6 और विशेष ट्रेन Special Train की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय Rail Mantralay की अनुमति भी मिल चुकी है। जिसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे West central railway ने इन ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई है।
इन स्टेशनों के बीच चलेंगी
चलने वाली 6 विशेष ट्रेनों में एमजीआर चैन्नई सेंट्रल MGR Chennai Central से न्यू दिल्ली New Delhi के बीच प्रतिदिन ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भोपाल- हबीबगंज Bhopal- Habibganj और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहरेगी। भोपाल स्टेशन पर इसका स्टॉप 10 मिनट का रहेगा। इसके साथ ही गोरखपुर से यशवंतपुर Gorakhpur to Yesvantpur के बीच यसप्ताह में दो दिन और जयपुर से मैसूर के बीच सप्ताह में दो दिन यह विशेष ट्रेन रहेंगी।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी
– ट्रेन संख्या – 02615 ( 12 सितंबर से)
– ट्रेन का नाम – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-न्यू दिल्ली
-किन जगहों के बीच चलेगी – चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली
-कहां से – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से शाम 7.15 बजे
– ट्रेन संख्या – 02616 (14 सितंबर से)
– ट्रेन का नाम – न्यू दिल्ली-एमजीआर चैन्नई सेंट्रल
– किन जगहों के बीच चलेगी – न्यू दिल्ली से चैन्नई सेंट्रल
– कहां से – न्यू दिल्ली से शाम 6.40 बजे
नोट- बता दें कि ये दोनों ही ट्रेनें एमजीआर चैन्नई सेंट्रल, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, न्यू दिल्ली पर रुकेंगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 कोच रहेंगे।
-ट्रेन संख्या – 02591 (12 सितंबर से)
-ट्रेन का नाम – गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
-किन जगहों के बीच चलेगी- गोरखपुर से यशवंतपुर (सोमवार,शनिवार)
-कहां से – गोरखपुर स्टेशन से सुबह 6.35 बजे
– ट्रेन संख्या – 02592 (14 सितंबर से)
-ट्रेन का नाम – यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
– किन जगहों के बीच चलेगी – यशवंतपुर से गोरखपुर (सोमवार,गुरुवार)
– कहां से – यशवंतपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे
नोट- बता दें कि ये दोनों ही ट्रेनें गोरखपुर, भोपाल, इटारसी जंक्शन और यशवंतपुर से होकर गुजरेंगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।
– ट्रेन संख्या – 02975 (12 सितंबर)
-ट्रेन का नाम – मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन
-किन जगहों के बीच चलेगी – मैसूर से जयपुर (शनिवार,गुरुवार)
-कहां से – मैसूर स्टेशन से
– ट्रेन संख्या – 02976 (14 सितंबर)
ट्रेन का नाम – जयपुर-मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी – जयपुर से मैसूर (सोमवार,बुधवार)
कहां से – जयपुर स्टेशन से
नोट- बता दें कि ये ट्रेन जयपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन और मैसूर जंक्शन से होकर चलेंगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।