इटारसी। यदि आप समझ रहे हैं कि प्रशासन ने कोरोना (Corona) के सेंपल लेना बंद कर दिया है तो आप गलत हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार सेंपल एकत्र कर रहा है। यदि आपको कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दें तो यहां-वहां सर्दी-जुकाम समझकर उपचार कराके देरी न करें, बल्कि सरकारी अस्पताल पहुंचकर सेंपल दे दें, ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके। तीसरी लहर को रोकने के लिए ऐसा किया जाना बेहद जरूरी है। आज भी सरकारी अस्पताल की टीम ने कोरोना के सेंपल एकत्र किये हैं।
आज कुल 115 सेंपल एकत्र किये गय हैं जिनमें से आरटीपीसीआर (RTPCR) के 58 सेंपल हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 57 सेंपल एकत्र किये हैं। राहत की बात यह है कि लिये जा रहे सेम्पल में कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहा है।