इटारसी। इस मानसून सीजन (Monsoon season) में बारिश के दो अच्छे दौर आये। बावजूद इसके पूरे जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले कम वर्षा (rain) ही हुई है। कुछ तहसीलें तो ऐसी हैं जहां पिछले वर्ष के मुकाबले अभी आधी वर्षा ही हुई है।
एक नजर इन तहसीलों पर
सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में गत वर्ष 1643 मिमी के मुकाबले अब तक 838 मिमी वर्षा हुई है। इसी तरह से इटारसी (Itarsi) में 1688.8 के मुकाबले 856.6 मिमी और डोलरिया (Dolariya) में पिछले वर्ष 1595 मिमी के मुकाबले अब तक सिर्फ 702.4 मिमी वर्षा ही हुई है। हालांकि अभी मानसून का सीजन शेष है, लेकिन पिछले वर्ष जैसी वर्षा होगी, इसकी संभावना कम ही दिखाई दे रही है।
जहां गत वर्ष 50 से अधिक वर्षा
नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बीते वर्ष 1604.4 मिमी, इस वर्ष 1263.9 मिमी, माखननगर (Makhannagar) बीते वर्ष 1466, इस वर्ष 920, सोहागपुर (Sohagpur) गत वर्ष 1670.2, इस वर्ष 1060.4, पिपरिया (Pipariya) गत वर्ष 1737.2, इस वर्ष 1370.8, बनखेड़ी (Bankhedi), गत वर्ष 1333.1, इस वर्ष अब तक 1152, पचमढ़ी (Pachmarhi) पिछले वर्ष 2314.1, इस वर्ष अब तक 1730.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले की वर्षा की बात करें तो बीते वर्ष कुल 1672.4 मिमी वर्षा हुई थी, और इस वर्ष अब तक 1099.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा 1370.5 मिमी है।