इटारसी। मध्य रेल, भुसावल मंडल के खण्डवा स्टेशन यार्ड में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाडिय़ाँ
गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस (Train number 11115 Bhusaval-Itarsi Express) 07 जनवरी 2023 एवं 08 जनवरी 2023 को तथा 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस (11116 Itarsi-Bhusaval Express) 08 जनवरी 2023 एवं 09 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस (Train number 11127 Bhusaval-Katni Express) 07 एवं 08 जनवरी 2023 को तथा 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 08 जनवरी 2023 एवं 09 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05691 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल 08 एवं 09 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनें
09 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर तथा 08 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम होकर गन्तव्य को जाएगी।
08 जनवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जुझारपुर-नारखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी।