रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तीसरी लहर: रविवार को पूर्ण बंद किया जा सकता है बाजार

रेलवे स्टेशन पर वन वे आगमन-निर्गमन होगा

– रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे टेस्टिंग प्रारंभ होगी

इटारसी। वैसे तो बाजार रविवार को बंद रहता है। कुछ दुकानें ही खुली रहती हैं, वे भी बंद हो जाएं तो कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव
के लिए एक दिन बाजार को भीड़ से मुक्त किया जा सकता है। इसके लिए जल्द ही व्यापारिक संगठनों से चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा, इसके बाद सहमति बनाकर इसे लागू किया जाएगा। यह निर्णय आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में हुई क्राइसिस कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), कांग्रेस नेता जसपाल सिंह भाटिया, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, केसला बीईओ आशा मौर्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविकिशोर जैसवाल (Former Municipality President Ravikishor Jaiswal), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary, Superintendent of Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital), तहसीलदार राजीव कहार (Tehsildar Rajeev Kahar), टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan), जीआरपी टीआई वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया (GRP TI Vibhendru Venkata Tandia), स्टेशन अधीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान (Station Superintendent Devendra Singh Chauhan), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, राजेन्द्र सिंह सलूजा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, राकेश जाधव, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

bethak 1

बैठक में ये हुए निर्णय
– रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे की टेस्टिंग शुरु होगी
– टैक्निशियन जिला स्तर से बुलाएं जाएंगे
– 7 नंबर प्लेटफार्म तरफ आवाजाही बंद, एस्केलेटर बंद
– बस स्टैंड पर ओवर लोडिंग बसों पर लगेगी नकेल
– घर-घर जाकर फीवर सर्वे का कार्य किया जाएगा
– मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रतिदिन कार्रवाई होगी
– बच्चों के टीकाकरण के लिए जागरुक किया जाएगा
– बाहर से आने वाले टेस्ट जरूर कराएं, सूचना प्रशासन को दें
– शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग न जुटें, यह ध्यान रखें
– प्रायवेट हास्पिटल्स को कोविड के लिए सूचीबद्ध करा लें
– लोगों से आग्रह, मन से इस्टेराड्स का इस्तेमाल न करें
– शिवरात्रि मेला, रामजीबाबा मेला, अन्य उत्सव राज्य का निर्णय

यह है अभी तैयारी
– अस्पताल का नया भवन लगभग तैयार है, जल्द प्रारंभ होगा
– सीसीसी अभी जिला स्तर पर है, ब्लॉक में जरूरत के वक्त होगा
– अभी 75 टेस्ट रोज हो रहे हैं, इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी
– अभी 60 आक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल में उपलब्ध हैं
– अभी 570 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है
– ऑक्सीजन प्लांट से 115 बैड पर ऑक्सीजन भेज सकते
– वर्तमान में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में मौजूद है

इनका कहना है…
तीसरी लहर को रोकना है, देश और प्रदेश में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके तीसरी लहर आ गयी तो हमारी तैयारी है कि हम लोगों का नुकसान नहीं होने देंगे। मेरा नगर के लोगों से आह्वान है कि वे बच्चों का टीकाकरण कराने में रुचि लें ताकि हम अपने बच्चों को इस रोग की भयावह स्थिति से बचा सकें।
डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News