इटारसी। श्री झूलेलाल मंदिर में आज 3 नवंबर को हर वर्ष की तरह छप्पनभोग का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आज शाम को 6 बजे से मंदिर में कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे।
आज शाम शाम 6 बजे बहाराणा साहेब में अक्खा प्रारंभ होगा, शाम 7:30 तक सबके घर से भोग लाने का समय है, रात्रि 8 बजे आरती, रात्रि 8:30 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण का समय रहेगा। झूलण सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के मार्गदर्शन में सारे कार्यक्रम हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल का पहला ऐसा मंदिर है, जहां पर सिंधी समाज के सभी घरों से खाद्य सामग्री लाकर भगवान को भोग लगता है। यह आपसी भाईचारे का ऐसा अनूठा संगम ैहै, जिसकी मिसाल विरली ही होगी।