आज रविवार की सुबह सूर्य उदित हुआ पूर्व में और शाम को सूर्य अस्त हुआ पश्विम में

Post by: Rohit Nage

This Sunday morning the sun rose in the east and in the evening the sun set in the west.
Bachpan AHPS Itarsi
  • सूर्य अब 6 माह बाद पूर्व से उदित होकर अस्त होगा पश्चिम में

इटारसी। आज का सूर्य पूर्व से उदित हुआ और पश्चिम में अस्त हुआ। यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सूर्य पूर्व में उदय होता है और पश्चिम में अस्त। लेकिन इसमें पूरी सच्चाई नहीं है। जानते हैं कि सच क्या है?

रविवार 22 सितंबर की शाम बेहद खास थी। सूर्य ठीक पश्चिम में अस्त हो रहा था और लगभग इस ही समय यह भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर भी था। इस घटना को प्रायोगिक रूप से दिखाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने छल्लों की मदद से अस्त होते सूर्य से ठीक पूर्व एवं पश्चिम दिशा को नामांकित किया।

सारिका ने बताया कि रविवार को शाम 6 बजकर 13 मिनट पर सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर पहुंचा। सितंबर इक्वीनॉक्स की इस खगोलीय घटना में सूर्य सुबह सबेरे ठीक पूर्व दिशा में उदित हुआ तथा शाम को ठीक पश्चिम दिशा में अस्त हुआ। सारिका ने बताया कि साल के बाकी 363 दिनों में सूर्य या उत्तर पूर्व में उदित होता है या दक्षिण पूर्व में। यही स्थिति अस्त होने में भी बदलती है।

वास्तव में सूर्य तो अपनी जगह स्थिर है लेकिन अक्ष पर झुकी पृथ्वी जब सूर्य की परिक्रमा करती है तो ऐसा लगता है कि सूर्य की स्थिति बदल रही है। सारिका ने बताया कि अगर आप इस घटना को दोबारा देखना चाहते हैं तो लगभग 6 माह बाद 20 मार्च 2025 को फिर सूर्य ठीक पूर्व दिशा में उदित होकर होगा और ठीक पश्चिम में अस्त।

error: Content is protected !!