- वैष्णोदेवी यात्रा का यह पचासवा गोल्डन जुबली वर्ष होगा
- 4 जुलाई को कटरा में होगा भंडारा, 5 को होंगे माता के दर्शन
इटारसी। इस वर्ष, माता वैष्णोदेवी की दर्शन करने तीन सैंकड़ा भक्तों ने अपनी टिकट आरक्षित करा ली है। मां वैष्णोदेवी की यात्रा का यह 50 वॉ वर्ष है, जब तीन सौ श्रद्धालु माता के दर्शन करने कटरा जाएंगे। यात्रा समिति के संयोजक सतीष बतरा और जतिन बतरा ने बताया कि तीन सौ भक्तों का आरक्षण समिति ने करा लिया है। 3 जुलाई को झेलम एक्सप्रेस से भक्तों का जत्था इटारसी रेलवे स्टेशन से रवाना होगा।
श्री बतरा ने बताया कि 5 जुलाई को त्रिकूट पर्वत पर विराजी माता महाकाली, महासरस्वती और महालक्ष्मी के दर्शन माता वैष्णो के रूप में सभी भक्त करेंगे। 3 जुलाई को सुबह 7 बजे झेलम एक्सप्रेस से भक्त रवाना होंगे। 4 जुलाई की शाम को कटरा में सभी भक्तों का भंडारा होगा और इसी दिन देवी जागरण का आयोजन किया गया है। रात में ही भक्त माता के दर्शन के लिए पर्वत पर चढऩा प्रारंभ करेंगे और 5 जुलाई को सुबह माता के दर्शन करेंगे।
करीब 28 हजार भक्त कर चुके दर्शन
इस वर्ष यह यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होगी। यात्रियों का जत्था 03 जुलाई को सुबह झेलम एक्सप्रेस से रवाना होगा। यात्रा का यह 50 वॉ वर्ष होगा। अब तक 28 हजार से अधिक भक्त मां के दर्शन करने जा चुके हैं। सूचना देने पर तीर्थ यात्री का ट्रेन में आरक्षण यात्रा समिति कराकर देती है।
5 लोगों ने शुरू की थी यात्रा
साल 1975 में 5 लोगों के समूह ने माता वैष्णो देवी के दर्शनों की परंपरा शुरू की थी, फिर हर साल वैष्णो देवी जाना शुरू हो गया और संख्या बढ़ती रही। पहले वर्ष माता दर्शन को जाने वाले सतीश बतरा, अन्नू गुप्ता, बृजमोहन सैनी, रमेश भार्गव और मालवीय गुरूजी ने यात्रा शुरू की। अब हर वर्ष जत्था जाता है। ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन और अगले दिन सुबह के नाश्ते की व्यवस्था होती है।