रेनबो स्कूल में तीन दिवसीय बाल दिवस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ संपन्न

Post by: Rohit Nage

Three-day Children's Day competition concludes with fancy dress competition at Rainbow School

इटारसी। रेनबो स्कूल में बाल दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज रविवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से पांचवी तक के लगभग 55 बच्चों ने विचित्र वेशभूषाओं में अपनी प्रस्तुति दी और खूब तालियां बटोरी। नर्सरी की नव्या उईके ने धन की देवी मां लक्ष्मी का वेश धारण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शान्वी रैकवार ने पुलिस अफसर और अयांश जैन ने नागड़ा बजाते सरदार का वेश धरकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

किसान बने दर्श चौरे को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। केजी ग्रुप में काशवी यादव ने सोशल मीडिया बनकर सोशल मीडिया से दूर रहने का संदेश देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समायरा ने अंतरिक्ष का सोलर सिस्टम बनकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भगवान शंकर बने सार्थक रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इंद्रधनुष बने दिव्यांश गजवानी एवं सुभाष चंद्र बोस बने अभि सिंह ने अपने ग्रुप में संतान पुरस्कार प्राप्त किया।

क्लास सीनियर ग्रुप में ब्लड डोनर का संदेश देकर शिवाय मढैय़ा ने प्रथम स्थान, श्रवण कुमार बनी आर्याही कापसे ने द्वितीय स्थान और अयोध्या के भगवान राम की मूर्ति का वेष धरे अरनव पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार पानी की बूंद बनीं इफरा हबीब, बंगाली वाला बनी गुनिश्का मौर्या, कश्मीर की कली बनी फैज़ा परवीन को दिया गया। शनिवार को हुई सोलो डांस प्रतियोगिता में केजी-ग्रुप से तनिष्क शर्मा प्रथम, आयत अली द्वितीय एवं अमय राय तृतीय स्थान पर रहे, सांत्वना पुरस्कार आयत अंसारी और शिखा श्रीवास को दिया गया।

सीनियर ग्रुप में गुनिश्का मौर्य प्रथम, अर्णव पांडे द्वितीय स्थान,कान्हा भाट एवं शिवाय मढैया तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार आर्याही कापसे, कनिषा ठाकुर एवं महक यादव को दिया गया। इस इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण स्कूल प्राचार्या श्रीमती गुंजन जैन, संचालक नीलेश जैन एवं जय कुमार जैन ने किया। संचालन श्रीमती सुदिप्ता घोष एवं प्रगति सोनी ने किया।

error: Content is protected !!