इटारसी। भारतीय सिंधु सभा (Bhartiya Sindhu Sabha) एवं सिंधी मेला समिति भोपाल (Sindhi Mela Committee Bhopal) द्वारा भोपाल (Bhopal) एवं नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में तीन दिवसीय सिंधी डिश कुकिंग कंपटीशन (Sindhi Dish Cooking Competition) का आयोजन किया गया।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी (Respected Panchayat Sindhi Samaj Itarsi) के सहयोग से भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा (Indian Sindhu Sabha Women’s Branch) द्वारा इटारसी शहर में इसका आयोजन 13 अक्टूबर शाम 4 बजे से सिंधु भवन सिंधी कालोनी (Sindhu Bhavan Sindhi Colony) में किया जिसमें 83 प्रतियोगियो ने भाग लिया। निर्णायक टीम भोपाल से आई जिसमें सिया आसूदानी, रेनू मनवानी, पिंकी लालवानी, रितु जयसिंघानी ने सिंधी डिश का टेस्ट लेकर निर्णय सुरक्षित किये।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharmdas Mihani) और भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani) ने बताया कि जो भी मीठे और नमकीन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आएगा उनको भोपाल के समन्वय भवन में 20 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।