रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

साहसिक गतिविधियों की तीन दिनी कार्यशाला 12 मई से पचमढ़ी में

  • प्रदेशभर से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स हो रहे शामिल
  • मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने की है पहल

नर्मदापुरम। मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध संस्कृति, वैभवशाली इतिहास, विविधता से भरे वन्यजीवों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अब रोमांचक गतिविधियों के गढ़ के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में जल, भूमि और वायु आधारित साहसिक गतिविधियों की संभावनाओं एवं अवसरों को बढ़ाने हेतु प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स (Adventure Tour Operators) से समन्वय हेतु मप्र टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के पचमढ़ी (Pachmarhi) में 12 मई से 14 मई तक एचवेंचर टूरिज्म कार्यशाला (Adventure Tourism Workshop) का आयोजन एमपीटी ग्लेन व्यू होटल (MPT Glen View Hotel) में किया जा रहा है। गौरतलब है कि, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत एक जिला एक उत्पाद में नर्मदापुरम जिले में पर्यटन का चयन किया गया है।

एडवेंचर टूरिज्म कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश में प्रमाणित एवं प्रशिक्षित एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स को स्थापित करना है, जिससे प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिले एवं नवीन गतिविधियों का संचालन हो सके। कार्यशाला का शुभारंभ 13 मई को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला द्वारा एमपीएसटीडीसी के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह, टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह, एमपीईडीबी सीईओ डॉ. समीता राजोरा, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट (National Adventure Institute)के डिप्टी डायरेक्टर एसएस रॉय की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।

टूरिज्म बोर्ड ज्वॉइंट डायरेक्टर (एडवेंचर एवं वाटर टूरिज्म) डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला से पहले 12 मई को प्रदेशभर से सम्मिलित टूर ऑपरेटर्स, आयोजन एजेंसियां, कैम्पिंग एवं ट्रैकिंग (Camping and Trekking) संचालकों द्वारा ट्रैकिंग-कैम्पिंग, बर्डवॉचिंग (Birdwatching), स्टारगेजिंग (Stargazing), ट्री कैम्पिंग ( Tree Camping) जैसी गतिविधियों का अनुभव किया जाएगा। 13 मई को कार्यशाला के पश्चात प्रमुख सचिव श्री शुक्ला द्वारा पचमढ़ी के होटेलियर्स के साथ एमपीटी पंचरण्य हाट बाजार में बैठक ली जाएगी। कार्यशाला में आईआईटीटीएम (एनआईडब्ल्यूएस) गोवा से प्रोफेसर, पर्यटन एवं नोडल अधिकारी प्रो. सुतीशना बाबू एस, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजबीर सिंह आनंद द्वारा तकनीकि सत्र को संबोधित किया जाएगा। साथ ही समूह चर्चा एवं ओपन हाउस प्रेजेन्टेशन भी होगा।

कार्यशाला के प्रमुख उद्देश्य

  • कैंपिंग एवं ट्रैकिंग ऑपरेटर्स के प्रमाणिकरण की प्रक्रिया निर्धारित करना, जिससे ऑपरेटर्स को गतिविविधि संचालन में परेशानी न हो।
  • मध्य प्रदेश पर्यटन की फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर या अन्य सर्टिफिकेशन प्रक्रिया निर्धारित करने हेतु स्टेक होल्डर्स को सुझाव अनुसार सर्टिफिकेशन प्रक्रिया निर्धारित करना।
  • वन विभाग की वन नीति अंतर्गत कैम्पिंग एवं ट्रैकिंग गतिविधि की सूचना, आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं श्वसर््ं गाइडलाइंस की जानकारी प्रदान करना।
  • कैम्पिंग एवं एडवेंचर गतिविधियों के दौरान मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा जारी सेफ्टी दिशा-निर्देशों व मानकों का कड़ाई से पालन करवाना।
  • एडवेंचर ऑपरेटर्स को सूचीबद्ध कर प्रशिक्षित करना
  • साहसिक गतेविधियों को पर्यटकों हेतु ऑनलाइन बुकिंग हेतु उपलब्ध कराना।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News