इटारसी। आज सुबह झेलम एक्सप्रेस से करीब तीन सौ भक्त माता वैष्णों के दर्शन करने के लिए निकले हैं। माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा का यह पचासवा वर्ष है। भक्तों का यह दल कल 4 जुलाई को कटरा पहुंचेगा जहां शाम को भंडारा होगा और भजन-कीर्तन के बाद माता के दर्शन के लिए पहाड़ की चढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। 5 जुलाई को सभी भक्त माता के दर्शन करेंगे।
यात्रा समिति के संयोजक सतीश बतरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शहर के करीब 300 श्रद्धालुओं का जत्था आज 3 जुलाई को रवाना हुआ। श्री दुर्गा चौक स्थित मंदिर से माता का दरबार सजाकर रेलवे स्टेशन ले जाया गया है। सभी यात्री रेलवे स्टेशन से झेलम एक्सप्रेस से रवाना हुए। तीर्थयात्रियों ने ट्रेन की एक बोगी में दरबार सजाया है जहां दोनों वक्त माता की आरती और प्रसाद वितरण होगा।