शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट जीतने वाली मप्र की टीम में इटारसी के तीन खिलाड़ी

इटारसी। नगर के तीन दिव्यांग खिलाडिय़ों ने इटारसी (Itarsi) का नाम रोशन किया। नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट मैच (National Wheelchair Cricket Match) में पांच राज्यों महाराष्ट्र (Maharashtra) टीम, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), दिल्ली (Delhi) टीम, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) टीम और राजस्थान (Rajasthan) टीम की टीम भी शामिल हुई थी।

उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी (Umang Gauravdeep Welfare Society) द्वारा नेशनल ट्रॉफी 2023 का आयोजन भोपाल (Bhopal) में दूसरी बार हुआ जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। फाइनल मैच में राजस्थान को हराया। मध्य प्रदेश की टीम में इटारसी के तीन दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें नीलेश यादव, डैनीपाल मधु और प्रिंस यादव हैं।

मध्यप्रदेश टीम को बधाई एवं खिलाडिय़ों का स्वागत विनीत यादव दिव्यांग एथलीट एवं क्रिकेटर इटारसी जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति मध्य प्रदेश, उपाध्यक्ष श्रीमती अल्का नामदेव, सचिव कैलाश वारिवा कराटे चैम्पियन, बाबू लाल यादव एथलीट, हासन खान व्हीलचेयर क्रिकेटर एवं सभी दिव्यांग खिलाड़ी जिला नर्मदापुरम ने किया।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!