इटारसी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में आज ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
इसी तरह अनेक जिलों में गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), नर्मदा पुरम (Narmada Puram), शहडोल संभाग (Shahdol) के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। उज्जैन एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है।
नर्मदा पुरम, इंदौर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदा पुरम, भोपाल एवं सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।