नगरागमन पर भगवानदास सबनानी का हुआ स्वागत
सोहागपुर। भारतीय जनता पार्टी का सपना है कि समृद्ध भारत बने। विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwan das Sabnani)ने सोहागपुर प्रवास के दौरान कही। सिंधी समाज द्वारा सी-4 सिटी मॉल में प्रदेश महामंत्री का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।
गौरतलब है कि भगवानदास सबनानी भारतीय सिंधु सभा (Bhartiya Sindhu Sabha)के राष्ट्रीय महामंत्री भी हंै तथा वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति के संयोजक भी हैं। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, सिंधी समाज के कृपाल दास छाबडिय़ा, जीवतमल ताराचंद, अशोक वरंदानी, नारायण दास छाबडिय़ा आदि मंचासीन थे। श्री सबनानी ने अपने अभिनंदन के पश्चात संबोधन में कहा भारत को ताकतवर बनाना है, इसके लिए उन ताकतों से लडऩा होगा जो देश का विभाजन चाहते हैं। सिंधी समाज के बीच प्रदेश महामंत्री ने बांग्लादेश विभाजन की पीड़ा का भी बखान किया। इसके अलावा सिंध प्रांत पाकिस्तान में चले जाने के कारण संस्कृति और भाषा बचाने के प्रयास के लिए भारतीय सिंधु सभा का गठन किये जाने की बात कही। अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में विजय छाबडिय़ा, जयप्रकाश महेश्वरी, हीरालाल गोलानी, राजीव शुक्ला, शंकरलाल मालवीय, सौरव सोनी, अनिल गैहरैया, प्रवीण साहू, जगदीश अहिरवार, अभिनव पालीवाल, अश्विनी सरोज, अंकुश जयसवाल, विनोद दुबे, राकेश चौरसिया, लकी किसनानी आदि मौजूद थे।