इंडियन फॉर्मल लुक को बनाना है और भी स्टाइलिश तो इन एसेसरीज का लें सहारा

Post by: Poonam Soni

Fashion: आमतौर पर वर्क वियर को बेहद बोरिंग माना जाता है। दरअसल, ऑफिस में खुद को स्टाइल करते हुए आप बहुत अधिक एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकतीं, क्योंकि इसका विपरीत असर आपकी ऑफिस इमेज पर भी पड़ सकता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि जब आप खुद को ऑफिस के लिए तैयार करें तो अपने आउटफिट से लेकर एसेसरीज को बेहद स्मार्टली चुनें। अमूमन देखने में आता है कि जिन ऑफिस में ड्रेस कोड नहीं होते, वहां पर महिलाएं अधिकतर इंडियन वियर जैसे सूट या साड़ी आदि आउटफिट को बतौर ऑफिस वियर पहनना अधिक पसंद करती हैं। हालांकि इंडियन फॉर्मल वियर में भी आप अपने लुक को बेहद खास बना सकती हैं। बस जरूरत है कि आप सही एसेसरीज का चयन करें।

स्टेटमेंट नेकपीस
अगर आप ऑफिस में सूट पहन रही हैं तो ऐसे में उसके साथ स्टेटमेंट नेकपीस कैरी करके आप ना सिर्फ अपने लुक को एसेसराइज कर सकती हैं, बल्कि इससे आप अपने इंडियन फॉर्मल लुक को एक यूनिक ट्विस्ट भी दे सकती हैं। हालांकि स्टेटमेंट नेकपीस पहनते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि वह बहुत अधिक हैवी ना हो। स्टेटमेंट नेकपीस के जरिए अपने लुक को खास बनाया है। वहीं अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ पर्ल स्ट्रिंग को भी स्टाइल किया जा सकता है। यह लॉन्ग पर्ल नेकपीस आपके लुक को खास बनाएगा।

बिन्दी
यह एक ऐसी एसेसरीज है, जो आपके पूरे लुक में चार-चांद लगा देगी। आपने भले ही सूट पहना हो या साड़ी, आप उसके साथ एक छोटी सी बिन्दी लगा सकती हैं। उसके बाद देखिएगा कि आपका लुक किस तरह बदल जाता है। आप अपने आउटफिट से मैचिंग बिन्दी लगा सकती हैं। इसके अलावा रेड और ब्लैक छोटी बिन्दी को किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है।

स्टेटमेंट ईयररिंग्स
ऑफिस लुक में आप बहुत अधिक एसेसरीज या हैवी एसेसरीज कैरी नहीं कर सकतीं। इसलिए आप कोशिश करें कि आप कुछ ऐसा पहनें जो आपके स्टाइल को डिफाइन करता हो। ऐसे में आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। यहां स्टेटमेंट ईयररिंग्स का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ लॉन्ग या हैवी ईयररिंग्स ही पहनें, बल्कि आप कोशिश करें कि आपके ईयररिंग्स के कलर से लेकर उसका डिजाइन थोड़ा अलग हो, जो आपके लुक को खास बनाए। ईयररिंग्स में आप स्टड से लेकर डैंगल्स ईयररिंग्स, झूमके, हूप्स व पर्ल ईयररिंग्स आदि को पहन सकती हैं। विद्या ने भी इस लुक में फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को यूनिक ट्विस्ट दिया है।

ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी
जब ऑफिस लुक को यूनिक बनाने की बात होती है तो ऐसे में ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस से लेकर ईयररिंग्स व बैंगल्स तक को ऑफिस फॉर्मल लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपके लुक को पूरी तरह से बदल देंगे। इस लुक में विद्या ने भी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस और बैंगल्स को स्टाइल किया है, जो उन पर काफी अच्छे लग रहे हैं। अगर आप चाहें तो आप भी ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी की मदद से आप खुद का स्टाइल स्टेटमेंट भी क्रिएट कर सकती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!