इटारसी। होशंगाबाद जिले (Hoshangabad district) में आज आयी रिपोर्ट (Report) में 11 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इनमें एक पूर्व से ही एम्स हॉस्पिटल भोपाल (AIIMS Hospital Bhopal) में भर्ती है।
होशंगाबाद जिले में 11 पॉजिटिव केसेस (Positive cases) में से 5 इटारसी (Itarsi) के हैं। इसके साथ ही 3 मामले होशंगाबाद (Hoshangabad) के, बनखेड़ी (Bankhedi) , पिपरिया (Pipariya), और सोहागपुर (Sohagpur) के एक-एक मामले हैं। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि इटारसी में न्यास कालोनी, नेहरुगंज, सूरजगंज, पुरानी इटारसी और पांडुखेड़ी के मरीज हैं। अब तक इनमें से दो को उनके घर से लाकर पवारखेड़ा भेज दिया है जबकि शेष को लाया जा रहा है। एक पूर्व से ही भोपाल में भर्ती है।
आज 11 कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले, गांव भी पहुंचा वायरस (Virus)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
