इटारसी। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमितों (Corona infected) का आंकड़ा डेढ़ सैंकड़ा से अधिक ही रहा, जबकि आज स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या बेहद कम रही। केवल 25 मरीज ही स्वस्थ होकर घर पहुंचे। एक खास बात यह है कि हमेशा की तरह आज भी पॉजिटिव केस (Positive case) में इटारसी जिले में टॉप पर रहा है।
आज जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 173 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 28, इटारसी में 47, सिवनीमालवा में 16, सोहागपुर में 03, पिपरिया में 13, बनखेड़ी में 08, केसला में 24, डोलरिया में 12 और बाबई में 22 है।
25 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। आज डीसीएचसी होशंगाबाद से 04, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 06, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 02, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 05, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 03, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 01, कोविड सेंटर पवारखेड़ा से 02, एबीएम हॉस्पिटल भोपाल से 01 और एम्स हॉस्पिटल भोपाल से 01 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया।