आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव, तीसरी लहर को रोकने पूरी तैयारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद/इटारसी। जिले में आज 4 नये कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) मिले हैं। इनको मिलाकर अब तक जिले में मरीजों की संख्या 12 हो गयी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Departmen) के आईडीएसपी शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिले में कोरोना के 4 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं तथा एक मरीज को स्वस्थ्य होने के डिस्चार्ज कर दिया है। आज 4 कोविड पॉजीटिव मरीजों में ग्राम लोखरतलाई ब्लॉक सिवनी मालवा से 44 वर्षीय महिला, ग्राम जैतपुर सिवनी मालवा से 65 वर्षीय महिला, कोठी बाजार होशंगाबाद से 33 वर्षीय महिला एवं ग्राम शुक्करवाड़ा ब्लॉक बाबई से 13 वर्षीय बालक है। आज तक कुल जिले कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है।

तीसरी लहर को रोकने स्वास्थ्य विभाग की पूर्ण तैयारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेश (Health Officer Dr. Pradeep Mojesh) ने बताया कि जिले में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने विभाग ने पूर्ण तैयारी कर ली है। जिला अस्पताल में 40 बिस्तर को कोविड वार्ड बनाया है जिसमें ऑक्सीजन एवं मय दवा के पूर्णत: क्रियाशील है। कन्या छात्रावास कुलामड़ी रेाड महिला जेल के पास होशंगाबाद में 100 बिस्तर का कोविड सेन्टर बनाया है जिसमें कोविड से संबंधित सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हैं।
इटारसी के शासकीय चिकित्सालय में 78 बिस्तरीय कोविड वार्ड तैयार है, जिसमें कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी प्रकार बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सुखतवा एवं सिवनी मालवा में कोविड सेन्टर कोविड मरीजों के लिये संचालित हैं। डॉ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, सिलेंडर, आवश्यक उपकरण एवं पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं। जिला स्तर पर कोविड कमांड कन्ट्रोल रूम द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजीटिव मरीजों से चिकित्सक द्वारा दूरभाष पर उनकी बुखार, सर्दी-जुकाम, ऑक्सीजन लेवल की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा टेलीमेडिसिन द्वारा आवश्यक सलाह उपलब्ध कराई जा रही है।

बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर बाहरी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिये चिकित्सा स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है जो प्रतिदिन बाहर से आने वाले नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। विभाग द्वारा होशंगाबाद शहर के नर्मदा अपना अस्पताल एवं न्यू पांडे अस्पताल को भी कोविड सेन्टर बनाये जाने की कार्यवाही चल रही है।

सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मेाजेश ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें जिससे जिले को संभावित कोविड की तीसरी लहर से बचाया जा सके, इसमें प्रत्येक नागरिक योगदान आवश्यक है। सभी नागरिक अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें एवं बिना मॉस्क के बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकलें। भीड़ वाली जगह जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!