इटारसी। कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) के अंतर्गत आज 15-17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण लक्ष्य का महज 46 फीसद रहा। टीकाकरण में डोलरिया ब्लॉक अव्वल रहा, जहां लक्ष्य का 71 फीसद टीकाकरण किया और सबसे कम होशंगाबाद 29:3 प्रतिशत रहा।
टीकाकरण के विषय में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार होशंगाबाद में लक्ष्य 2750 के विरुद्ध केवल 807 बच्चों को टीके लगे। इसी तरह से डोलरिया में 1340 लक्ष्य के विरुद्ध 958, बाबई में 2700 लक्ष्य, 1037 टीके, इटारसी 1700 लक्ष्य और 1082 टीके, सुखतवा में 1300 लक्ष्य, 678 टीके, बनखेड़ी में 2200 लक्ष्य, 1037 टीके, पिपरिया में लक्ष्य 1990, टीकाकरण 1383, सोहागपुर में लक्ष्य 2800 और टीकाकरण 914 तथा सिवनी मालवा में 1640 लक्ष्य के विरुद्ध 673 बच्चों का टीकाकरण किया। इस तरह से संपूर्ण जिले में 18420 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 8569 टीकाकरण किया है।