शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आज देखा पृथ्वी भी चमकाती है चंद्रमा को, चांद का अदभुद खगोलीय नज़ारा दिखा

इटारसी। शनिवार की शाम पश्चिम आकाश में चांद का अदभुद खगोलीय नज़ारा दिखाई दिया ,हंसियाकार भाग तो तेज चमक रहा था लेकिन हल्‍की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा भी दिखाई दे रहा था।

इस खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है । इस घटना में चंद्रमा का अप्रकाशित भागभी दिखाई दिया l
जिससे पूरे गोलाकार दिखने का आभास हो रहा था । इस घटना के समय सूरज की रोशनी ,पृथ्‍वी की सतह से परावर्तित हो रही थी और चंद्रमा के अंधेरे वाले भाग को रोशन कर रही थी । यह नज़ारा लगभग रात 10 बजे तक दिखाई दिया l

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!