इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यातायात जागरूकता सप्ताह को 17 फरवरी से शुरू किया गया है। यातायात जागरुकता सप्ताह 23 फरवरी तक चलेगा।यातायात जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम ट्रैफिक पुलिस टीम (Traffic Police Team) खेड़ा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर पहुंची, जहां यातायात प्रभारी अशोक बरबड़े (Ashok Barbade) के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान किसानों को समझाइश दी गई कि ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) के ऊपर लाल रेडियम (Red Radium) की पट्टी का उपयोग करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट (Seat Belt) एवं हेलमेट (Helmet) का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। वाहन चालन संबंधी सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखें और वाहनों की चैकिंग (Checking) के द्वारा की जाने वाली जांच के दौरान अपने वाहन चालन संबंधी सभी दस्तावेज अवश्य दिखाए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किसानों को बताया कि वाहन चलाते समय क्या करें


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com