इटारसी। स्वाामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज (Girls College Itarsi) में सेमीनार का आयोजन किया। सेमिनार में प्रकोष्ठ समन्वनयक स्नेरहांशु सिंह के मार्गदर्शन में कौटिल्य् एकेडमी के ब्रांच हेड, होशंगाबाद से किरपाल सिंह ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में अपना कॅरियर बनाने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने एकेडमी में विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्रों व उनकी परीक्षाओं से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान की तथा छात्राओं को अपने कॅरियर को चुनने और उसकी तैयारी की विस्तृीत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस मेहरा (Principal Dr. RS mehra) ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया। सेमीनार में महाविद्यालय की 60 छात्राओं ने सहभागिता की। सेमीनार में प्रोफेसर रवीन्द्र चैरसिया, डॉ. मुकेश विष्ठत, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. पुनित सक्सेना, अमित कुमार उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेमिनार में बताया प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com