105 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 06 सितंबर शनिवार को 11 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 94 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि जिन टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन का डोज लगाया जायेगा उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200 , शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 200, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 200, पंचायत भवन ग्राम खिड़ीया में 200, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत गांधी शाला पिपरिया में 600, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतंर्गत कन्या शाला सिवनी मालवा में 200, स्कूल भवन पलासी गीदखेड़ा लही मोरघाट में 400 पीपलगोटा घोघरा भनवदा जाटा मऊ बांसपानी नागपुर बैट में 600,सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 400, इस प्रकार कुल 3700 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा।
कोविशील्ड का पहला व सैकंड डोज़
होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक शाला रेवागंज होशंगाबाद में 450, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास 400, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली होशंगाबाद में 450, शासकीय एसएनजी स्कूल हाल होशंगाबाद में 450, एनसीडी जिला अस्पताल होशंगाबाद में 450, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन तारारोड़ा में 300, स्कूल भवन तालनगरी में 300, स्कूल भवन आमूपुरा में 300 ,पंचायत भवन मोहारी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में 250, पंचायत भवन ब्यावरा में 250, पंचायत भवन कुलामडी में 250 ,उप स्वास्थ्य केंद्र हासलपुर में 250,बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 300, पंचायत भवन मनवाड़ा में 250, आंगनवाड़ी केंद्र जावली में 250 ,पंचायत भवन गुड़ला में 250 ,पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलॉ में 300, पंचायत भवन भटवाड़ा में 250, आंगनवाड़ी केंद्र बछवाड़ा में 250, पंचायत भवन बज्जरवाड़ा में 250 पंचायत भवन चौराहेट में 300 ,पंचायत भवन खारधा खुटिया में 250, पंचायत भवन धांई खखरापुरा 300 ,पंचायत भवन चूरना में 250 पंचायत भवन मानागांव में 300,इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 1300, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300 , रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 300,केसला ब्लाक के अंतर्गत अस्पताल ऑर्डिनेंसफैक्ट्री इटारसी में 150 प्राथमिक शाला सनखेड़ा में 150 ,पंचायत भवन मरोड़ा में 150, प्राथमिक शाला चंद्रखार जालीखेड़ा चाटूआ में 200, पंचायत भवन सहेली में 200, हाई स्कूल कोहदा में 200, स्कूल भवन रांझी भातना में 200, पंचायत भवन जुझारपुर में 200, स्कूल भवन नया गांव में 150, स्कूल भवन पुराना काला आखर में 200 ,स्कूल भवन मरुआपुरा में 200,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 500 उप स्वास्थ्य केंद्र तिन्सरी में 500 , स्कूल भवन नगवाड़ा में 500, स्कूल भवन डंगरहाई में 500, स्कूल भवन धड़ाव में 500, स्कूल भवन भैरोपुर में 500, स्कूल भवन पथरकुही में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावनी में 200, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया में 350, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 350, भगत सिंह वार्ड पिपरिया में 300, तिलक वार्ड पिपरिया में 300 पंचायत भवन हथवांश में 300, पंचायत भवन बीजनवाड़ा में 300 स्कूल भवन तरौनकलां में 200 ,स्कूल भवन खैरी कला में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में 300, स्कूल भवन पचलावरा में 200 ,स्कूल भवन सहलवाड़ा में 200, स्कूल भवन पोसेरा में 200 ,स्कूल भवन नंदवाडा में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र खापरखेड़ा में 200, स्कूल भवन दहलवाड़ा में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत , मंगल भवन सोहागपुर में 400, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद में 400, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर में 400, स्कूल भवन गुंदरई में 400, पंचायत भवन नयागांव गोहनादेह रैयत सिटियागोहना बिनेका मैं 300, स्कूल भवन रिटालखापा में 300, स्कूल भवन पालादेवरी सैनी हिरण खेड़ा आमगांव में 300 पंचायत भवन साकला में 250 ,स्कूल भवन भीलाडिया में 300, पंचायत भवन बरुआढांना निवारी भटटी रेपुरा में 350, स्कूल भवन रामनगर पामली में 400 ,उप स्वास्थ्य केंद्र खिड़ियामंदिर में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 250, नेहरू स्कूल बानापुरा में 250, स्कूल भवन चौतलाय में 150 ,पंचायत भवन शिवपुर में 200, स्कूल भवन तोरणिया में 100, स्कूल भवन अर्चनागांव में100, स्कूल भवन अमलाडाकला में 100, स्कूल भवन हिरण खेड़ा में 100, स्कूल भवन नंदरवाड़ा में 100, स्कूल भवन महुआढांना में 200, स्कूल भवन बी जमानी में 200, स्कूल भवन लोघड़ी में 100, स्कूल भवन बिलघी में 100, स्कूल भवन बाबरी में 100, स्कूल भवन रूपादेह में 200, शादी हाल वार्ड नंबर 4 सिवनी मालवा में 200 इस प्रकार कुल 26750 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा।