इटारसी। कल 5 जुलाई को पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी टाउन फीडर पर प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण दोपहर में तीन घंटे विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इस दौरान शहर के कुछ क्षेत्रों को बिजली नहीं मिलेगी।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार 11 केवी टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 02. से 05 बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी। इस दौरान बंगाली कालोनी का कुछ क्षेत्र, पीपल मोहल्ला, मार्केट एरिया, स्टेशन के सामने वाला एरिया, पत्ती बाजार आदि क्षेत्र में बिजली नहीं मिलेगी।