कल इन क्षेत्रों में बिना बिजली गुजारने होंगे चार घंटे

Post by: Rohit Nage

Tomorrow electricity will not be available in these areas for three hours, department will do maintenance

इटारसी। बारिश में बढ़ी पेड़ की शाखाएं छांटने और विद्युत लाइन मेंटेनेंस करने के लिए मंगलवार को पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी न्यास फीडर की विद्युत सप्लाई चार घंटे बंद रहेगी।

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल 19 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को पीपलमोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी न्यास फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक ट्री कटिंग लाइन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी।

इस दौरान विष्णु नगर कॉलोनी, कावेरी स्टेट, गरीबी लाइन और न्यास कॉलोनी एरिया प्रभावित रहेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।

error: Content is protected !!