होशंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की पुण्यतिथि 30 जनवरी पूरे देश में मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण (corona infection) के प्रसार को देखते हुए 30 जनवरी को नशामुक्ति की ई-शपथ (e-swear) ली जाएगी।
नगरीय निकाय के अधिकारियों तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। नशा सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं का भी प्रमुख कारण है। नशे के शिकार व्यक्ति सहजता से अपराध की दुनिया में पहुंच जाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करने के प्रयास करें।