TOP 5 Bluetooth Earphones in India : कम कीमत में मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

Post by: Aakash Katare

TOP 5 Bluetooth Earphones in India

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : आज के समय में Bluetooth Earphones को मार्केट में बहुत ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। यह एक एक नया फैशन बन गया हैं। जिसकी बजह से काफी हद तक इनकी मांग बढ़ गई है। इसकी बजह एक यह भी है क्योंकि आजकल जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च होते है उनमें हैडफ़ोन नही दिया जाता है।

ऐसे तो मार्केट में कई महंगे-सस्ते ईयरफोन की भरमार है लेकिन हम आपको केवल ऐसे TOP 5 Bluetooth Earphones in India के बारे में जानकारी देगें जो लम्बे समय तक चलेगें, अच्‍छी क्‍वालिटी होगी यह इयरफोन आपके पैसा वसूल कर देगें।

Realme 10 Pro + 5G लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

आपके बजट में सबसे अच्छा इयरफोन की लिस्ट देखिए। (TOP 5 Bluetooth Earphones in India)  

  • Infinity (JBL) Glide 120
  • REDMI SonicBass Neckband
  • Zebronics ZEB-LARK
  • Boult Audio ProBass Flow X
  • Portronics Harmonics 222

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : Boult Audio ProBass Flow X

c9f64e09 61rleuii2nl. ac uy218
Boult Audio ProBass Flow X

सबसे पहले हम बात करेगें इस बेहतरीन इयरफोन Boult Audio ProBass Flow X की तो इसकी बड़ी हाईलाइट इसकी बैटरी life है। इस इयरफोन को आप एक बार चार्ज करके लगातार 15 घंटे यूज कर सकते हैं ऐसे इयरफोन ट्रेवल के लिए आपके सफर को आरामदायक बना देते हैं।

इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। यह earphone आपको IPX5 की रेटिंग के साथ मिलने वाले है। साउंड की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। क्योंकि इसमें थम्पिंग साउंड मिलता है और बिल्ड क्वालिटी में भी यह बहुत अच्छी रेटिंग के साथ आता है। इस इयर फोन को को आप मात्र 1,000 रूपये में अपना बना सकते हैं।

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : REDMI SonicBass Neckband

e4787285 download
REDMI SonicBass Neckband

इस बेहतरीन इयरफोन की लिस्‍ट में दूसरे नबंर पर Redmi SonicBass Neckband आता हैं। इस इयरफोन की कीमत की बात करें तो मात्र 1,299 रूपये में आप इसे अपना बना सकते है। इस इयरफोन एक साल की वारंटी के साथ आता हैं। यह मात्र 2 घंटे में फूल चार्ज हो जाता हैं और लगातार 12 घंटे तक सर्विस देता हैं।

बात करें इसके फीचर की तो यह इयर फोन version 5.0, IPX 5 रेटिंग और ड्राइवर साइज़ 9.2MM के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल नॉइज़ कैंसलेशन माइक भी मिलता है। यह फीचर इयरफ़ोन को सबसे अलग बनाता है। इस इयरफोन की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है क्योंकि इसके सभी स्पेसिफिकेशन परफेक्ट है।

Under 10000 Best Smartphones : 10 हजार रुपये की रेंज के Top 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : Infinity (JBL) Glide 120

0acc9d2a download
Infinity (JBL) Glide 120

सबसे पहले हम बात करेगें इस बेहतरीन इयरफोन Infinity (JBL) Glide 120 के बारे में जिसकी कीमत मात्र 1,099 रुपए है। इस इयरफोन में ऑडियो क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन मिलती है। इस इयरफोन में एक मुख्य हाईलाइट ड्राइवर मौजूद है।

इस इयर फोन को एक बार जार्च करने पर 7 घंटे तक लगातार यूज किया जा सकता हैं। और डाउन होने पर 1 घंटे में वापस फुल चार्ज किया जा सकता है। अगर आप ज्यादा म्यूजिक सुनना पसंद करते हो तो यह आपको कभी निराश नही करने वाला है।

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : Zebronics ZEB-LARK

24064a7d download
Zebronics ZEB-LARK

तीसरे नबंर पर बात करते है Zebronics ZEB-LARK के बारे में तो इस इयर फोन की कीमत मात्र 849 रुपये है। अगर आप एक ज्यादा बैटरी बैकअप वाला और कम कीमत बाला हैडफ़ोन लेना चा‍हते हैं तो इससे बढ़िया इयरफोन आपको कहीं नहीं मिलेगा। क्योंकि इसका बैटरी बैकअप 17 घंटे का है।

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है। इस इयरफोन का लाइट वेट होने के साथ–साथ बिल्ड क्वालिटी में भी बेस्ट है। इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स मिलते है जिससे की आप यूज़ नही करते हो तो भी ये सेफ रहने वाले है। इसके अलावा यह किसी device से 10 मीटर की रेंज तक कनेक्ट रह सकता है।

TOP 5 Bluetooth Earphones in India : Portronics Harmonics 222

13da7b91 download
Portronics Harmonics 222

हमारे इस TOP 5 Bluetooth Earphones In India की लिस्‍ट में सबसे सस्‍ते इयरफोन Portronics Harmonics 222 है जिसकी कीमत मात्र 799 रूपये है। आप इस इयरफोन को आप 7 घंटे यूज कर सकते हैं। जो कीमत को देखते हुए काफी है। यदि आप नार्मल यूज़ करते है तो एक दिन का बैकअप आपको मिलेगा।

चार्ज लगाने पर भी बैटरी बहुत जल्द एक घंटे में चार्ज हो जाएगी। बात करें इसके फीचर्स की तो यह Bluetooth version 5.0 और 10 मीटर का कनेक्ट रेंज मिलता है। ड्राइवर साइज़ 10MM का मिलने वाला है और IPX रेटिंग 5 के साथ आता है। बैटरी छोटी होने के कारण यह इयरफोन काफी लाइट वेट के साथ आता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!