रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सोमवार से व्यापारी अनिश्चितकाल के लिए नीलामी में भाग नहीं लेंगे

इटारसी। सोमवार 4 सितंबर से व्यापारी अनिश्चितकाल के लिए मंडी में नीलामी कार्य में शामिल नहीं होंगे। मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति (Madhya Pradesh Gross Grain Pulses Oilseed Traders Federation Committee) की प्रदेश स्तरीय मीटिंग (Meeting) में यह निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना आज दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसियेशन (The Itarsi Grain and Seeds Merchants Association) के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (Rajendra Agarwal) के हस्ताक्षर सेे मंडी सचिव को एक पत्र के माध्यम से दे दी है।

पत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति की बैठक 29 अगस्त को उज्जैन (Ujjain) में आयोजित की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि 4 सितंबर सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए प्रदेश की सभी मंडियों में नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं न्यू ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन ने भी इस बंद का समर्थन किया है, अत: इटारसी कृषि उपज मंडी परिसर (Itarsi Agricultural Produce Market) में भी व्यापारी नीलामी कार्य से विरत रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News