रेलवे पुल से रोड पर गिरा ट्रेन यात्री, इलाज के दौरान मौत

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मंगलवार, 16 मई की रात किसी ट्रेन (Train) से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। यह युवक मेहरागांव नदी (Mehrgaon River) के पुल पर ट्रेन से गिरा था।

रोड पर लहूलुहान पड़े युवक को नयायार्ड (Newyard) के तौशीफ खान (Tausheef Khan) और मेहरागांव (Mehrgaon) के पंच इमरान राजा (Panch Imran Raja) ने डायल-100 (Dial-100) और एम्बुलेंस 108 (Ambulance 108) को सूचना दी तत्काल डायल-100 पहुंची और दोनों युवकों के साथ कॉन्स्टेबल अर्जुन विश्वकर्मा और जीआरपी के दो जवानों ने तत्काल सिविल अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नर्मदापुरम (Narmadapuram) भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार युवक बिहार का रहने वाला था और ट्रेन से कहीं जा रहा था। उसकी पहचान पीयूष कुमार पिता मिथिलेश गुप्ता 26 वर्ष, निवासी बिहार के पूर्णिया के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है जो जल्द ही यहां पहुंचेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!