रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हेल्थ कैंप में 257 मरीजों का उपचार

इटारसी। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर जन्म कल्याणक समिति इटारसी ने अपोलो- सेज ग्रुप के सहयोग से अनुभवी डॉक्टर की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन श्री महावीर स्कूल प्रांगण में किया। शिविर में 257 मरीज को परामर्श दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से आए डॉ. की टीम एवं इटारसी सकल जैन समाज समिति के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव जिनेंद्र जैन, उपाध्यक्ष सुनील दरडा व नीलेश जैन, तारण तरण समाज के अध्यक्ष अतुल जैन, श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार संचेती, शांतिनाथ मंदिर के अध्यक्ष अरुण गोइल, अनिल जैन, सतीश वैसाखिया, अजय समैया, दिनेश गोठी, नीलेश जैन, निर्भय जैन, प्रकाश मोदी, सुधीर जैन लिबर्टी सुधीर जैन गिरनार, अनिल जैन श्रीजी, प्रदीप जैन, राजकुमार पाईन्या एवं राहुल जैन आदि ने भगवान महावीर के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम की पुण्यार्जक श्रीमती अनिता गोइल, शुभी गोइल एवं आंशी गोइल ने बताया कि अपोलो सीरीज ग्रुप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक तिवारी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अंकित मिश्रा, गैस्ट्रो जनरल सर्जन डॉ. आनंदित देसाई और जनरल फिजिशियन डॉ. पवार ने जिन मरीजों ने आज परामर्श शिविर में पर्चा बनवाया है, उन्हें उचित इलाज हेतु भारत के किसी भी अपोलो हॉस्पिटल में रियायती दरों पर इलाज की सुविधा दी जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अरविंद गोइल ने व आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेश सिंघवी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीज, उनके परिजन एवं जैन समाज के महिला-पुरूष उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News