- विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने नहीं दिखाई रुचि
इटारसी। उत्तरी बंगलिया में तीन मंदिर के पास मंगलवार को आंधी से नीलगिरी का पेड़ गिर गया जिससे बंगलिया आने-जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। पेड़ वार्ड के मुख्य मार्ग पर गिरा। पेड़ गिरने से विद्युत केवल सड़क पर आ गई। इसकी सूचना मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी, लेकिन उन्होंने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद रात 1 बजे पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया और बिट्टू पासी ने वार्ड के युवाओं के साथ रास्ता क्लियर करने की व्यवस्था बनाई।
बार-बार लगाना पड़ा फोन
वार्ड 8 उत्तरी बंगलिया में तेज हवा व आंधी से मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे एक नीलगिरी का पेड़ गिर गया। जानकारी लगते ही पार्षद ज्योति बाबरिया के प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने स्थल निरीक्षण किया और तत्काल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन लगाया व मौके की फोटो सेंड की। लेकिन कोई कर्मचारी समय पर नहीं आया। बस फोन पर आते हैं, संबंधित को बता दिया है चलता रहा। करीब दो घंटे बाद विद्युत वितरण कंपनी के तीन कर्मचारी आये और देखकर बोले अभी कुछ नहीं हो पाएगा, जो होगा सुबह ही होगा। जबकि विद्युत केवल सड़क छू रही थी।
जब कंपनी के शहर प्रबंधक अभिषेक कन्नौजे को फोन किया और बताया कि रास्ता पूरी तरह बंद है, केवल सड़क छू रही, कोई टकरा न जाए तो उन्होंने कहा कि पेड़ हटाने या काटने का काम नगरपालिका करेगी, हम तो बिजली केवल ऊपर करवा देंगे। आपके पास कोई हो तो पेड़ कटवा लो। फिर उन्होंने एक नंबर दिया, जब उस नंबर पर फोन लगाया तो वे बोले आधा घंटा लगेगा। चूंकि रास्ता बंद था इसलिए आने जाने में वार्डवासियों को परेशानी हो रही थी, जैसे देखते हुए वार्ड के युवाओं ने रात में ही पेड़ की डालियों को छाटकर, मिट्टी लेवलकर दो पहिया वाहन निकलने का रास्ता बनाया। इसके बाद सुबह जनसहयोग से रास्ता पूरी तरह क्लियर हुआ।
रविवार को भी गिरा था आम का पेड़
एक दिन पूर्व रविवार को भी उत्तर बंगलिया में तेज हवा और आंधी से एक आम का पेड़ गिर गया था। इससे भी रास्ता बंद हो गया था, जिसे वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, मकान मालिक और जनसहयोग से एक घंटे में ही रास्ता क्लियर कर आवागमन सुचारू किया गया था। पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया का कहना है कि जहां पेड़ गिरा वहां एक नीलगिरी का पेड़ और लगा है, जो विद्युत केवल और सड़क की तरफ झुक रहा है, समय रहते इसे भी कटना चाहिए नहीं तो किसी दिन बड़ा नुकसान होगा। इस मामले से विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक अभिषेक कन्नौजे को फोन पर अवगत करा चुके हैं और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से भी चर्चा करेंगे।