इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में 4 मई को होने वाले विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियों के लिए एकजुट होकर समाज की टीम गांव-गांव पहुंचकर प्रचार प्रसार कर रही हैं। गरीब परिवारों की मदद करना समिति का उद्देश्य है। सभी एक साथ मिलकर निशुल्क विवाह संपन्न कराने में समिति का सहयोग करें, इसके लिए प्रचार किया जा रहा है।
प्रचार प्रसार में समिति की दो टीमें लगी हुई हैं। 1 से 3 मई भूमका प्रशिक्षण होगा। समिति ने अलग-अलग टीम बनाई जिसमें सिवनी मालवा महेंद्र भलावी, प्यारेलाल, चैनसिंह इरपाचे, निहाल, सोनू रामकृष्ण परते के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम हरिओम उईके, राजकुमार उईके, मन्ना दादा, संतराम, मंगल चीचाम, सुनेद मंजू धुर्वे, प्रहलाद धुर्वे के साथ समिति सचिव जितेंद्र इवने, माखन धुर्वे, संजय उइके द्वारा घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।