आदिवासी समाज ने मासूम से दुष्कृत्य के आरोपी की वकीलों से पैरवी न करने का आग्रह किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला ब्लाक में मानवता को शर्मशार होने वाली घटना के विरोध में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग लेकर आज आदिवासी समाज संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी और एक ज्ञापन बार एसोसिएशन को दिया।
विकासखंड केसला में 7 वर्षीय किशोरी के साथ रिश्ते में सगे फूफा ने दुष्कर्म कर हत्या की है। उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपी ने न केवल सगे रिश्ते को तार-तार किया है, बल्कि पूरे समाज और मानवता को भी शर्मसार किया है। आदिवासी समाज ने इस तरह मानवता को शर्मसार तथा जघन्य अपराध करने वाले आरोपी के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोर से कठोर दंड फांसी की सजा दिलाने की मांग की है, ताकि समाज में ऐसी कुंठित एवं ओछी सोच रखने एवं मानवता को शर्मसार करने वाले लोगों हतोत्साहित होकर उनमें कानून का डर व्याप्त हो सके, साथ ही वर्तमान में बढ़ रही इस तरह की और मानवीय घटनाओं पर अंकुश लग सके।
एक ज्ञापन समाज की ओर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाम सचिव पारस जैन को देकर आग्रह किया कि मुख्य अभियुक्त के पक्ष की ओर से सामूहिक रूप से सभी अधिवक्ता पैरवी करने से इंकार करते हैं, तो समाज में इस तरह के घृणित कार्य को करने की थोड़ी भी सोच रखने वाले हतोत्साहित होंगे और मासूम के साथ इस घृणित कार्य करने वाले को कठोरतम दंड भी मिल सकेगा जो आपके सहयोग से समाज में उदाहरण भी बनेगा।
इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद राहुल प्रधान, जनपद पंचायत सदस्य सुनील नागले, दुर्गा उइके, आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, भाजपा अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष संजय युवने, मीडिया प्रभारी विनोद वारीवा, रजत मर्सकोले, पवन मर्सकोले, नीलेश सिरसाम, राघवेंद्र उइके, मनीष मर्सकोले, प्रदीप कहार के साथ सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!