इटारसी। समाजवादी जनपरिषद और किसान आदिवासी संगठन की मासिक बैठक केसला स्थित कार्यालय में हुई।बैठक में दिवंगत समाजवादी चिंतक सच्चिदानंद सिन्हा को प्रदेश महामंत्री फागराम ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर इको-सेन्सिटिव जोन, वन अधिकार कानून के दावे और पिपरिया कला में वन विभाग द्वारा किसानों पर की जा रही कार्रवाई जैसे स्थानीय ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक महामंत्री कपिल खण्डेलवार ने ओडिशा के रायगढ़ा में कॉरपोरेट कंपनियों को संसाधन सौंपने और जनजातीय समुदाय के दमन पर चिंता जताई।
जनपरिषद के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक समेत 9 ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में जेल भेजे जाने के विरोध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग करने का निर्णय लिया गया।अधिवक्ता हर्ष किंगर और महेश्वरी मवासे सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और समाजवादी मूल्यों को आगे बढ़ाने का सामूहिक संकल्प लिया।








