होशंगाबाद। जिला प्रशासन ने मप्र सरकार की नयी खनिज नीति पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम रेत माफियाओं (sand mafia) पर नकेल कस रही है तो रेत माफिया भी बौखलाकर हमले जैसे कदम उठा रहे हैं। बीती शाम जिला खनिज अधिकारी पर पाहनवर्री रेत खदान के पास हुए हमले से विचलित न होते हुए खनिज विभाग ने अपना काम जारी रखा।
खनिज निरीक्षक और उनकी टीम ने मीनाक्षी चौक के पास अवैध रेत परिवहन (illegal sand transport) करते एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान (Mineral Inspector Pinky Chauhan) और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। पिछले दिनों सरकार ने रेत नीति में संशोधन कर यह घोषणा की थी कि रेत चोरी में पकड़े गये वाहनों को राजसात किया जाये।
इसी श्रंखला में आज जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने खनिज रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते मीनाक्षी चौराहे के पास से एक सिल्वर रंग की ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर कृषि उपज मंडी परिसर होशंगाबाद में खड़ा कराया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन एव वाहन मालिक के विरुद्ध मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, सर्वेयर कृष्णाकांत, सैनिक हेमंत राज, उपेन्द्र, रामलाल, आशीष आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेत का अवैध परिवहन करते ट्राली जब्त की

For Feedback - info[@]narmadanchal.com