इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Post Graduate College, Itarsi) में वाणिज्य विभाग (Department of Commerce) के तत्वावधान में दो दिनी वित्तीय साक्षरता कार्यशाला (Financial Literacy Workshop) का सफल समापन हुआ। द्वितीय दिवस भोपाल (Bhopal) से आमंत्रित राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान मुम्बई (National Institute of Securities Market Mumbai) के रजिस्टर्ड ट्रेनर विवेक वर्मा (Registered Trainer Vivek Verma) ने मिचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश एवं प्रतिभूति बाजार में कॅरियर के अवसर पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर कराने तथा विद्यार्थियों को भाग लेने हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञाप्ति किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के समस्त शैक्षणिक स्टाफ सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. आशुतोष मालवीय एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।