इटारसी। मप्र गौरव दिवस पर (MP Gaurav Diwas) इटारसी (Itarsi) में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh), सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh), विधायक डॉ सीतासरन शर्मां (Dr Sitasaran Sharma), जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के इटारसी आगमन पर रेस्ट हाउस (Rest House) में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दो ज्ञापन दिये।
पहले ज्ञापन में गेहूं निर्यात को लेकर व्यापारियों को होने वाली कठिनाई का उल्लेख कर बताया कि अचानक निर्यात बंद करने से बहुत से व्यापारियों का माल रास्ते में एवं पोर्ट (Port) पर रखा हुआ है, साथ ही उनके भुगतान में भी दिक्कत आ रही है जिसका निराकरण तत्काल कराया जाए। साथ ही निर्यात होने से किसानों एवं व्यापारी को होने वाले फायदे को ध्यान में रखकर इसे नहीं रोक कर कुछ समय तक निर्यात चालू रखना चाहिए और क्रमबद्ध तरीके से निर्णय लेना चाहिए।
दूसरे ज्ञापन में खाद्य तेल की स्टॉक लिमिट की बंदिश रीपैकर्स पर हटाने हेतु अनुरोध किया। रीपैकर्स को उत्पादक की श्रेणी में मानकर स्टॉक लिमिट की बंदिश हटाई जाना चाहिए। ज्ञापन देते समय दीपक हरि नारायण अग्रवाल प्रदेश सह संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप मालपानी, संतोष जैन, अनिल राठी, प्रदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल, चंद्रभान, विपिन चांडक, संदेश अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।