इटारसी। शासकीय संदीपनि विद्यालय के दो मेधावी विद्यार्थियों को गुजरात राज्य में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया है। यह गौरवपूर्ण यात्रा आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित की जा रही है।
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पूरे प्रदेश से चयनित होने वाले इन विद्यार्थियों में कक्षा 11 वीं के आजाद यादव और प्रथा चौहान शामिल हैं। इन दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय के टॉपर के रूप में अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित की है। यह शैक्षिक यात्रा गुजरात राज्य के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक स्थलों के भ्रमण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, जो छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए एक विशेष अवसर है।
9 दिसंबर को होंगे रवाना
सभी चयनित विद्यार्थी 9 दिसंबर 2025 को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से इस शैक्षणिक यात्रा के लिए रवाना होंगे। विद्यालय प्राचार्य एनपी चौधरी एवं उप-प्राचार्य उपेंद्र साहू सहित पूरे विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल एवं ज्ञानवर्धक भ्रमण की कामना की।








