कोविड केयर सेंटर के लिए सौंपे दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर। नगर की प्रसिद्ध विवेकानंद एकेडमी (Vivekananda Academy) के संचालक की एक छोटी सी पहल पर शहर के संवेदनशील लोगों को एकजुट करके दो आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को उपलब्ध करा दिये हैं। अकादमी के संचालक अनिल गहरैया (Director Anil Gaharaya) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर समाज से इसके लिए आर्थिक सहयोग मांगा था और स्वयं ने 21 हजार का योगदान देने की स्वीकृति दी थी। उनके इस आह्वान के बाद लगातार लोगों ने मदद करना प्रारंभ किया। बहुत लोगों ने यथासंभव सहयोग दिया और देखते ही देखते दो आक्सीजन कंसंट्रेटर की राशि जमा हो गयी। ये उपकरण आ भी गये और कोविड केयर सेंटर को प्रदान भी कर दिये गये हैं।
इन समाजसेवियों का योगदान फलीभूत भी हो गया। जब ये सीसीसी में ये भेंट कर रहे थे, उस समय तीन मरीजों को इनकी तत्काल आवश्यकता थी। तीनों को इसका लाभ भी मिल गया। एक मरीज तो पचमढ़ी से ऑक्सीजन की तलाश में कोविड सेंटर पहुंचा पर देर हो चुकी थी, उसे बचाया नहीं जा सका। श्री गहरैया ने कहा कि ये मशीनें इस शर्त पर अस्पताल को सौपी हैं कि इस महामारी के बाद इन्हें हम वापस लेकर एक समिति के माध्यम से इनकी देखरेख करेंगे और जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराते रहेंगे। सरकारी विभागों में लापरवाही से सभी परिचित हैं और हमारे दानदाताओं का पैसा बहुत मेहनत का है। उन्होंने सभी दानदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!