इटारसी। रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) के एक डाक्टर ने जुगाड़ से ऑक्सीजन फ्लोमीटर (Oxygen flow meter) बनाकर एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की राह आसान कर दी है।
रेलवे चिकित्सालय इटारसी के डॉ. कुलदीप गुप्ता (Dr. Kuldeep Gupta) ने डीजल लोको शेड इटारसी के इंजीनियर एडीएमई मुकेश दुबे (Engineer ADME Mukesh Dubey) की सहायता से नोजल बनाकर एक साथ 2 मरीजों को ऑक्सीजन देने की राह आसान कर दी। इसे डीजल लोको शेड के एयर ब्रेक सेक्शन के ब्रेक पाइप में परिवर्तन करके बनाया गया है। रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ ने कहा विषम परिस्थितियों में मेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। यह तकनीक इस समय पर सहायक होगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एक साथ दो मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com