शराब के नशे में ढाबे के सामने सौ रुपए को लेकर लड़े दो लोग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा (Pathorota) निवासी दो लोग शराब के नशे में सौ रुपए को लेकर नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) पर एक ढाबे के सामने लड़ पड़े। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस थाने में रिपोर्ट भी हो गयी।नेशनल हाईवे 69 (Badi Canal) पर बड़ी नहर (Power Grid) किनारे के रणजीत ढाबे के सामने महज सौ रुपए को लेकर पथोट स्थित पॉवर ग्रिड के सामने रहने वाले कुलदीप चौहान और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के सामने पथरोटा में रहने वाले बबलू चौधरी के मध्य विवाद हो गया। दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ पथरोटा थाने में गाली गलौच कर, लात-घूंसे से मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। कुलदीप पिता गजराज चौहान की शिकायत पर बबलू चौधरी निवासी पंजाब नेशनल बैंक के सामने पथरोटा के खिलाफ और सुरेश चौधरी पिता चिमनलाल निवासी बजरंग मोहल्ला की शिकायत पर कुलदीप पिता गजराज, अमित पिता अर्जुन प्रसाद के खिलाफ पथरोटा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!