अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत पर आबकारी अमले की कार्यवाही
होशंगाबाद। सोशल मीडिया (Social Media) पर मिली एक शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Abhishek tiwari) के मार्गदर्शन में आबकारी अमले ने दो युवकों से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब बीस हजार रुपए बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया से निरंतर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन की सूचनायें आबकारी विभाग को प्राप्त हो रही है। इसी श्रंखला में आबकारी टीम ने कल देर रात इटारसी (Itarsi)से होशंगाबाद (Hoshangabad) की ओर आने वाले वाहनों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 पेटी व्हिस्की (Whiskey) जिसमें 1 पेटी रॉयल स्टैग (Royal Stag) एवं एक पेटी इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue) व्हिस्की शामिल है। साथ ही 2 पेटी किंगफिशर बीयर (Kingfisher Bear) जब्त कर दोनों आरोपियों ओम बाथरे (Om Bathre) एवं सुनील कहार (Sunil Kahar) होशंगाबाद निवासी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!