इटारसी। नेशनल हाईवे 46 (National Highway 46), लाल रपटा के पास केसला (Kesla) में एक मोटर सायकिल पर सवार दो युवक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है।
सूचना मिलने पर राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस 108 और डायल -100 के प्रेम बडोले (Prem Badole), ग्राम रक्षा समिति के कन्हैया दामले (Kanhaiya Damle) ने ले जाकर सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया है। युवक कौन हैं, और हादसा कैसे हुआ इसके विषय में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।