जीनियस और राजेन्द्र अकादमी के मध्य होगा अंडर-15 का फाइनल मुकाबला

Post by: Rohit Nage

Under-15 final match will be held between Genius and Rajendra Academy

इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंडर-15 लेदर बाल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जीनियस क्रिकेट अकादमी और राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी इटारसी के मध्य खेला सुबह 10:30 बजे जाएगा।

आज कैडबरी और जीनियस अकादमी के मध्य मैच था। मैच बहुत रोमांचक हुआ। जीनियस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आल आउट होकर 134 रनों का लक्ष्य रखा था। अभिषेक यादव ने 38,जलज ने 34 बनाए। कैडबरी अनिकेत संतोरे 3, अमनदीप यादव और अंस बडग़े ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कैडबरी अकादमी एक समय जीत की दहलीज पर थी, आखिर ओवर में 7 रनों की जरूरत थी और टीम के मुख्य खिलाड़ी क्रीज पर थे, परंतु कैडबरी 3 रनों से मैच हार गई।

कैडबरी 25 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन ही बना पाई। गौरव गौर से शानदार 61 रनों की पारी खेली। गीतांश पांडे ने 23 रनों की पारी खेली, अनिकेत ने 20 रन बनाए, जीनियस के सोहम ने 2 आयाम ने 1 अभिषेक ने 1 विकेट लिए। इस तरह जीनियस 3 रनों से मैच जीत गई। मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव को दिया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, राहुल सिंह सोलंकी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल, विनोद वारसे थे। कमेंट्रेटर राकेश पांडे, इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, सचिव अमित जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, जितेन्द्र ओझा, संजय मनवारे, स्कूल डायरेक्टर रश्मीत सिंह जग्गी, प्राचार्य वर्षा नायडू, रीतेश पटेल, शंकर गेलानी, अचला दुबे, सोनू पटेल, राजीव दुबे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कराया।

मैच के अंपायर हरीश हनोतिया और उत्तम खाड़े थे। ऑन लाइन स्कोरिंग कपिल सिंगारे और ऑफ लाइन स्कोरिंग प्रांजल भारद्वाज, प्रिंस कुमार ने की।

error: Content is protected !!