इटारसी। आज बुधवार को इटारसी शहर को साढ़े पांच घंटे बिजली नहीं मिली। इस दौरान सुबह 11 बजे से पथरोटा में प्लायवुड फैक्ट्री (Plywood Factory) के पास 33 केवी लाइन अंडर ग्राउंड केबल का काम किया गया। करीब 18 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने लगातार यह काम किया। इस काम के कारण संपूर्ण शहर में बिजली गुल रही। इसी दौरान विभाग ने कुछ स्थानों पर ट्री कटिंग व अन्य कार्य भी करा लिये।
बिजली कंपनी के सहायं यंत्री शहर डेलन पटेल (Assistant engineer city dalen patel) ने बताया कि जहां ये कार्य किया गया है, वहां से रेलवे लाइन निकलना है, अत: यहां की लाइन को केबल के माध्यम से अंडर ग्राउंड करना बहुत जरूरी था। इस कार्य के कारण शहर में 33 केवी औद्योगिक क्षेत्र फीडर, पीपल मोहल्ला, बूढ़ी माता, न्यास कालोनी, एलकेजी, ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन भी बंद रहे और संपूर्ण शहर में विद्युत प्रवाह प्रभावित रहा। लगातार साढ़े पांच घंटे बिजली नहीं होने से बिजली आधारित कारोबार भी प्रभावित हुआ। कम्प्यूटर सेंटर्स, ऑनलाइन सेवा, कोचिंग क्लासेस, फोटोकॉपी सेंटर, आटा चक्की सहित बिजली पर आधारित सारे काम इस दौरान लगभग ठप रहे। कुछ स्थानों पर लगातार जेनरेटर से काम किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
साढ़े पांच घंटे किया अंडरग्राउंड केबल का काम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com