इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंपलाइज यूनियन और आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन द्वारा एनपीएस के खिलाफ गुरूवार को जगह जगह धरना प्रदर्शन किया गया। इटारसी की सभी ब्रांचों में धरना प्रदर्शन एवं एनपीएस को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा शुक्रवार को भोपाल मंडल के 14 शाखाओं में न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर आंदोलन किया गया। इटारसी की सभी ब्रांचों के साथ रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौजूद यूनियन के मंडल अध्यक्ष आरके यादव ने कहा कि आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है।
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने जब पूरे श्रमिक संगठनों की तरफ से भारत सरकार से जो चर्चा की थी तब सरकार ने कहा था कि चुनाव के बाद एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी, लेकिन चुनाव के बाद अब सरकार भी बन गई लेकिन अभी तक सरकार ने एनपीएस को बंद करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। इसलिए देश भर में न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।