- जिले के स्कूलों में चमक अभियान के तहत शिक्षकों की विशेष पहल
इटारसी। जिले के स्कूलों में परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए विशेष कक्षाएं लगाने और रेमेडियल सत्र की अनूठी पहल की जा रही है। इसके लिए चमक अभियान में जिले के प्राचार्यों और शिक्षकों ने अपनी सहमति जतायी थी। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने सभी प्राचार्यों और शिक्षकों को इस विषय में पत्र लिखा था।
उल्लेखनीय है कि जिले के हाईस्कूल एवं हायर सैकंड्री विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। यह निर्णय ‘चमक अभियान’ के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें शिक्षकों ने परीक्षा अवकाश के दौरान भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने का संकल्प लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्हें 5-7 अंकों की सहायता से उत्तीर्ण किया जा सकता है, उनके लिए अंग्रेजी, विज्ञान, गणित तथा कक्षा 12वीं के भौतिकी, रसायन, गणित एवं जीव विज्ञान जैसे कठिन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा पूर्व में भेजे गए संभावित प्रश्नों के आधार पर तैयारी कराई जा रही है, ताकि छात्रों का प्रदर्शन सुधरे और जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर हो।
इसके अलावा, क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों से भी अपेक्षा की गई है कि वे अध्ययन सामग्री सभी शैक्षणिक समूहों में साझा करें और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करें। गणित विषय की विशेष तैयारी हेतु हाई स्कूल स्तर पर बाबूलाल चौरे, विषय विशेषज्ञ द्वारा 14 वीडियो लिंक साझा किए जाएंगे, जिनमें परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा।
विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से यह अनुरोध किया गया है कि वे इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दें और विद्यार्थियों को अधिकतम सहायता प्रदान करें, ताकि परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।