अपडेट: गन साफ करते हुआ फायर, आरपीएसएफ के चार जवान घायल

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। यहां रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने आरपीएफ बैरक (RPF Barracks) में गोली चलने की घटना हुई है। घटना में आरपीएसएफ के चार जवान घायल हुए। घायलों को रेलवे अस्पताल इटारसी और नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में टिंकू पिता धर्मपाल 23 वर्ष, राजू 25 वर्ष, सुमित राना और जगमोहन शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि ऑटोमेटिक गन (automatic gun) को साफ करते वक्त घटना हुई है।

IMG 20211017 WA0225

नर्मदा अस्पताल पहुंचते ही टिंकू को तत्काल आपरेशन थिएटर में ले जाकर डॉ.वीरेन्द्र राजपूत एवं ट्रामा टीम ने गले से छर्रे निकाले हैं। फिलहाल बैरक में गोली चलने का कारण अज्ञात है।

IMG 20211017 WA0226

मामले में जीआरपी डीएसपी अर्चना शर्मा ने बताया कि उनको करीब पांच बजे आरपीएफ टीआई ने जानकारी दी है कि गन साफ करने के दौरान फायर हुआ है, जिसमें तीन से चार जवान घायल हुए हैं।

IMG 20211017 WA0039

डीएसपी ने बताया कि अभी अधिक जानकारी नहीं है, मामले की जांच जिला पुलिस बल को करना है। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!