---Advertisement---
Learn Tally Prime

UPDATE: सायबर ठगी से ऋषि शर्मा के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर राशि में 90 लाख से अधिक फ्रीज कराये

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। सायबर सेल नर्मदापुरम (Cyber ​​Cell Narmadapuram) ने बीमा अधिकारी के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सायबर सेल ने बीमा अधिकारी ऋषि कुमार शर्मा (Rishi Kumar Sharma) पिता योगेन्द्रपाल शर्मा (Yogendrapal Sharma) के बैंक खाते से आनलाईन ट्रांसफर (Online Transfer) हुए रुपए को अनावेदक के खातों में कुल 90,03,349 रुपये फ्रीज कराये हैं।

यह हुई थी शिकायत

शिकायतकर्ता ऋषि कुमार शर्मा पिता योगेन्द्र पाल शर्मा निवासी विक्रम नगर रसूलिया, नर्मदापुरम के द्वारा एक शिकायत की गई। जिसमें बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा अज्ञात मोबाईल नंबरों से एक व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये शेयर मार्केट में नए आईपीओ आने पर उसे होल्ड कराकर दाम बढऩे पर उसे बेचने के बारे में बताया जिससे उसे शुरुआत में 5,00,000 रुपए शिकायतकर्ता के खाते में अनावेदक द्वारा लालच देने के लिए ट्रांसफर किये गए।

ट्रेडिंग के माध्यम से बड़े लाभ का झांसा देकर एफएलवन एप डाउनलोड कराकर ऑनलाइन 1,68,878,000 रू. की ठगी एवं धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायत की गई जिसमें सायबर सेल नर्मदापुरम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए बैंक स्टेटमेंट के आधार पर एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड की गई जिसके माध्यम से अनावेदकों के खातों में कुल 90,03,349/- रुपये फ्रीज कराये गये। उक्त राशि को आवेदक के खाते में वापस कराने की कार्यवाही नर्मदापुरम पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त कार्य में सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक संदीप यदुवंशी (Sandeep Yaduvanshi), अभिषेक नरवरिया (Abhishek Narwaria), दीपेश सोलंकी (Deepesh Solanki) की भूमिका रही।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!